RASHTRADEEP NEWS
बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना तख्तापलट के बाद भारत आ गई। तब से कहा जा रहा कि वे राजधानी दिल्ली में वे एक सुरक्षित ठिकाने पर रह रही हैं। लेकिन अब बांग्लादेश सरकार ने भारतीय विदेश मंत्रालय को पत्र लिखकर शेख हसीना के प्रत्यर्पण की मांग की है। उन्हें वापस भेजने की गुहार लगाई है।
बांग्लादेश के विदेश सलाहकार तौहीद हुसैन ने पत्रकारों से कहा कि भारत को शेख हसीना पर बांग्लादेश के स्टैंड के बारे में जानकारी दी गई है। हम चाहते हैं कि उन्हें जल्द भेज दिया जाए।
क्या कहा बांग्लादेश ने
ढाका ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक, शेख हसीना को भारत से वापस लाने के बारे में पूछे जाने पर जहांगीर आलम चौधरी ने कहा, विदेश मंत्रालय को एक पत्र पहले ही भेजा जा चुका है। शेख हसीना के प्रत्यर्पण की प्रक्रिया चल रही है। शेख हसीना बांग्लादेश कब लौटेंगी, इसके बारे में उन्होंने कोई टाइम फ्रेम नहीं दिया. लेकिन ये जरूर कहा कि बांग्लादेश की भारत का साथ प्रत्यर्पण संधि है। उसी के तहत शेख हसीना को वापस लाया जाएगा।