Rajasthan Politics: बायतु विधायक हरीश चौधरी का कद बढ़ा, दी नई जिम्मेदारी।
Congress ने शुक्रवार को संगठन मे बड़ा फेरबदल करते हुए कई राज्यों के प्रभारी बदल दिए हैं। जिसमें बायतु विधायक Harish Chowdhary का नाम भी शामिल है। चौधरी को कांग्रेस हाईकमान ने बड़ी जिम्मेदारी देते हुए Madhya Pradesh का प्रभारी नियुक्त किया है। इस नई जिम्मेदारी से उनका राजनीतिक कद और बढ़ गया है।
बता दें कि हरीश चौधरी गांधी परिवार के करीबी नेताओं में गिने जाते हैं। वे इससे पूर्व पहले पंजाब कांग्रेस के प्रभारी भी रह चुके हैं। 2021 में एक व्यक्ति, एक पद के सिद्धांत का पालन करते हुए उन्होंने मंत्री पद से इस्तीफा दिया था। हरीश चौधरी 2009 से 2014 तक बाड़मेर-जैसलमेर से सांसद भी रहे हैं। 2014 से 2019 तक एआईसीसी के राष्ट्रीय सचिव के रूप में पार्टी संगठन में सक्रिय भूमिका निभा चुके हैं।