RASHTRADEEP NEWS
राजस्थान सरकार द्वारा राजकीय डूंगर महाविद्यालय बीकानेर में नवीन सत्र 2024-25 से BBA एवं BCA पाठ्यक्रम तथा स्नातक स्तर पर नवीन विषय कंप्यूटर विज्ञान प्रारम्भ किए गए हैं। कॉलेज प्राचार्य डॉ. राजेन्द्र पुरोहित ने बताया कि, पूर्व में ऑफलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए थे।
आवेदन करने की अंतिम तिथि 26 अगस्त, 2024 रखी गयी थी। जिसमें संशोधन करते हुए इस तिथि को 31 अगस्त 2024 तक बढ़ा दिया गया है। जो विद्यार्थी BBA या BCA में आवेदन करना चाहते है वे महाविद्यालय की वेबसाइट https://hte.rajasthan.gov.in/college/gcbikaner पर उपलब्ध CAF सामान्य आवेदन पत्र को भरकर वाणिज्य विभाग में प्रातः 11 बजे से दुपहर 2 बजे तक जमा करवा सकता है।