Bikaner Breaking
  • Home
  • Bikaner
  • BDA ने इन 12 दुकानों को जारी किया नोटिस…
Image

BDA ने इन 12 दुकानों को जारी किया नोटिस…

Bikaner News

आज बीकानेर विकास प्राधिकरण ने जयपुर रोड पर स्थित 12 दुकानों को नोटिस जारी किया है। BDA का कहना है कि, जाट छात्रावास परिसर में 12 दुकानें (साईज 9′ 3 15′) संचालित की जा रही हैं। यह छात्रावास परिसर में भवन विनियम प्रावधान अनुसार नियमों के विपरीत बनी हुई हैं। मुख्य रोड पर व्यवसायिक गतिविधियां संचालित होने पर, पार्किंग के कारण आवागमन में दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है।

BDA ने इन दुकानों को सात दिनों में हटवाए जाने का नोटिस जारी किया गया है। इस अवधि में दुकानें नहीं हटाने पर BDA द्वारा उचित कार्यवाही करते हुए संबंधित संस्था से पेनल्टी वसूल करी जाएगा। समस्त कार्यवाही जनहित में आवागमन को देखते हुए कार्यवाही जानी अति आवश्यक है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *