RASHTRADEEP NEWS
झालावाड़ के मिनी सचिवालय में आयोजित किया जा रहे पेंशनर लाभार्थी कार्यक्रम के दौरान स्थिति उस वक्त असहज हो गई जब कार्यक्रम में क्षमता से अधिक लोगों को बुला लिया गया। ऐसे में भीषण गर्मी के चलते जब बाहर बैठी महिलाओं ने ऑडिटोरियम हॉल में घुसने की कोशिश की तो वहां भगदड़ मच गई। ऐसे में मौके पर कुछ महिलाओं की तबीयत बिगड़ गई। तीन महिलाएं बेहोश होने की जानकारी भी सामने आ रही है। एक महिला को एंबुलेंस की सहायता से झालावाड़ के एसआरजी अस्पताल ले जाया गया, जबकि दो अन्य महिलाएं अपने परिजनों के साथ रवाना हो गईं।
कार्यक्रम की व्यवस्थाओं के नाम पर जिला प्रशासन ने मात्र लीपा पोती ही की थी। कार्यक्रम में पहुंचने वाले लाभार्थियों को खाने का न्यौता भी दिया गया था, किंतु मात्र डेढ़ सौ ही टिफन मंगवाए गए थे। ऐसे में खाने के पैकेट लेने के लिए भी लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। बाद में प्रशासन और पुलिस के लोग बाहर निकाल कर आए, जिन्होंने मुख्यमंत्री का संबोधन शुरू होने से पहले ही बाहर मौजूद लोगों को अपने-अपने घरों के लिए रवाना कर दिया।