Bikaner Breaking
  • Home
  • Politics
  • राजस्थान में उपचुनाव से पहले बीजेपी में बड़े ऑपरेशन की तैयारी…
Image

राजस्थान में उपचुनाव से पहले बीजेपी में बड़े ऑपरेशन की तैयारी…

RASHTRADEEP NEWS

राजस्थान में पांच सीटों पर होने वाले उपचुनाव से पहले बीजेपी ने संगठनात्मक बदलाव की तैयारी है। सूत्रों ने बताया कि ‘बड़ा ऑपरेशन’ होगा जिससे संगठनात्मक बदलाव हो सके। इसके लिए संगठन में जातिगत समीकरण बैठाने पर कोशिश की जा रही है। दरअसल, प्रदेश में संगठन महामंत्री न होने की वजह से कार्यालय और संगठन में चर्चा हो रही है। यहां पर जातिगत समीकरण बैठाने को लेकर मंथन जारी है। विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव को लेकर यहां पर पार्टी में कई बदलाव की मांग धीरे-धीरे हो रही थी। मगर, कोई बड़े बदलाव नहीं हो पाए। जिसे लेकर पार्टी में अब ज्यादा हलचल है।

एक समाज के पदाधिकारियों की संख्या अधिक 

बीजेपी के संगठन में वर्षों बाद ऐसा हुआ है कि मुख्यमंत्री के साथ साथ प्रदेश अध्यक्ष , उपाध्यक्ष, कार्यालय प्रभारी , मीडिया प्रभारी , सोशल मीडिया और आईटी हेड सभी एक समाज से हैं. ऐसे में कई जगहों पर हैं. जिसे लेकर पार्टी में जातिगत माहौल को लेकर कई तरह की चर्चाएं हो रही हैं. इसी में बदलाव की सुगबुगाहट हो रही है. अब कई जातियों के नेताओं को बड़े पद दिए जा सकते हैं. जाट, गुर्जर और मीणा को प्रमुख पद दिए जा सकते हैं. जिसका असर विधानसभा के उपचुनाव पर पड़ सके।

उपचुनाव से पहले जातियों को साधने की तैयारी

 राजस्थान में पांच सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर बीजेपी बेहद संजीदगी से काम कर रही है। पार्टी अधिक से अधिक सीटों पर चुनाव जीतने की पूरी कोशिश में है। इसलिए जातिगत समीकरण साधने में कहीं कोई कमी नहीं छोड़ी जाए इसपर मंथन हो रहा है। अध्यक्ष पद को लेकर भी पार्टी में काफी चर्चाएं हो रही हैं। सूत्रों का कहना है कि पार्टी में अध्यक्ष,संगठन महामंत्री और प्रभारी को जातिगत आधार पर बदलने की तैयारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *