Bharat Politics News
पश्चिम बंगाल की CM Mamata Banerjee ने महाकुंभ को लेकर विवादित बयान दिया है। विधानसभा में अपने भाषण के दौरान कहा कि Mahakumbh अब मृत्युकुंभ में बदल गया है। महाकुंभ के आयोजन के लिए ढंग से योजना नहीं बनाई गई। सिर्फ वीआईपी लोगों को विशेष सुविधा दी गई।
वहां जो घटना घटी वह वेदनादायक है। भगदड़ में 30 नहीं बल्कि ज्यादा लोग मारे गए हैं। बहुतों शवों को गंगा में बहा दिया गया। कुंभ में मारे गए लोगों के शव को बेचकर पैसा कमाया गया है। महाकुंभ के नाम पर सिर्फ प्रचार प्रसार किया गया। यह महाकुंभ अव्यवस्था का दूसरा नाम है। महाकुंभ के लिए कोई व्यवस्था नहीं की गई थी। कुंभ में मृतकों के स्वजनों को डेथ सर्टिफिकेट तक नहीं दिया गया।
हाल ही में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद के सुप्रीमो Lalu Prasad Yadav ने महाकुंभ को फालतू बताया था। इसके अलावा विपक्ष के भी कई नेता महाकुंभ में VIP Culture को लेकर Yogi Government पर लगातार हमले कर रहे हैं। Samajwadi Party के महासचिव शिवगोपाल यादव तो यह भी कह चुके हैं कि महाकुंभ को लेकर 144 साल वाला कोई भी जिक्र ग्रंथ में नहीं है।