Bikaner Breaking
  • Home
  • Politics
  • जम्मू-कश्मीर आतंकी हमले पर गरजे बेनीवाल कहा, केंद्र सरकार का फेलियर है ये…
Image

जम्मू-कश्मीर आतंकी हमले पर गरजे बेनीवाल कहा, केंद्र सरकार का फेलियर है ये…

Hanuman Beniwal Statement On Jammu Kashmir

राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सांसद हनुमान बेनीवाल ने जम्मू-कश्मीर में हाल ही में हुए आतंकवादी हमले को लेकर केंद्र सरकार को घेरा है। उन्होंने इस घटना को “सरकार की नाकामी” करार देते हुए कहा कि 27 से ज्यादा निर्दोष लोगों की हत्या इस बात का सबूत है कि आतंकी तंत्र के खिलाफ सरकार विफल रही है।

बेनीवाल ने कहा – अब बड़े-बड़े भाषणों से काम नहीं चलेगा

जिस तरह कारगिल में घुसपैठ हुई थी और हजारों सैनिकों की शहादत के बाद विजय मिली थी, वैसे ही आज पहलगाम में भी हालात गंभीर हैं। यदि समय रहते सरकार ने ठोस कदम उठाए होते, तो यह स्थिति नहीं बनती। जब पंजाब में आतंकवाद खत्म किया जा सकता है, तो जम्मू-कश्मीर में क्यों नहीं?

बेनीवाल ने दो टूक कहा कि अब समय आ गया है कि भारत सरकार पीओके (पाक अधिकृत कश्मीर) पर कब्जा करे। उन्होंने कहा, आज नहीं तो कल हमें यह कदम उठाना ही होगा। करोड़ों देशवासी चाहते हैं कि अब पीओके भारत का हिस्सा बने और वहां तिरंगा लहराए। इसके साथ ही उन्होंने अग्निवीर योजना पर भी निशाना साधते हुए कहा, आखिर कौन 4 साल के लिए सेना में शामिल होगा? सरकार को इस योजना पर पुनर्विचार करना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *