🟡 Hanuman Beniwal NEWS
बीकानेर जिले में सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर मोनिका राजपुरोहित (बीकानेरी गर्ल) और उसके साथियों पर दर्ज मारपीट के मामले ने तूल पकड़ लिया है। बीती रात ढोला मारू के आगे फास्ट-फूड ठेला लगाने वाली महिला और उसके बेटे के साथ मारपीट के आरोप सामने आए, जिसके बाद शैलेन्द्र नामक युवक ने मोनिका राजपुरोहित उर्फ बीकानेरी गर्ल, बीकानेरी क्वीन और अन्य दो के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया।
घटना की जानकारी मिलते ही राष्ट्रीय लोकतान्तरिक पार्टी (RLP) सुप्रीमो व सांसद हनुमान बेनीवाल पीड़ित परिवार से मिले। उन्होंने परिवार को हर संभव मदद और न्याय का भरोसा दिलाते हुए कहा कि – “ग़रीब और कमजोर वर्ग के साथ होने वाले अत्याचार को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।” बेनीवाल ने प्रशासन को चेतावनी दी कि यदि दोषियों पर सख़्त कार्रवाई नहीं की गई तो आंदोलनात्मक कदम उठाए जाएंगे। पीड़ित परिवार ने सांसद के आश्वासन के बाद राहत की सांस ली और न्याय की उम्मीद जताई।
इस घटना को लेकर स्थानीय स्तर पर भी आक्रोश बढ़ता जा रहा है। आमजन प्रशासन से तुरंत और कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है, वहीं राजनीतिक सरगर्मी भी लगातार बढ़ रही है।