Bikaner News
देशभर में IPL 2025 का रोमांच चरम पर है, और इसी के साथ क्रिकेट सट्टेबाजी का काला खेल भी जोरों पर है। शनिवार रात बीकानेर पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए दो अलग-अलग इलाकों में आईपीएल सट्टेबाजी का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने लाखों रुपए के हिसाब-किताब के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पहली कार्यवाही
- गंगाशहर थाना क्षेत्र में की गई। जहां कादरी कॉलोनी के एक मकान में चौखूंटी निवासी एक युवक दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के बीच हुए मैच पर ऑनलाइन सट्टा चला रहा था। पुलिस ने दबिश देकर आरोपी को रंगे हाथों गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से एक मोबाइल बरामद हुआ है, जिसमें लाखों रुपये की सट्टेबाजी का रिकॉर्ड मिला है। आरोपी मीटिंग ऐप के जरिए सट्टा संचालन कर रहा था।
दूसरी कार्यवाही
- बीछवाल थाना क्षेत्र में हुई। पुलिस ने इंदिरा कॉलोनी स्थित एक मकान में छापा मारकर विनोद नामक युवक को सट्टा करवाते हुए पकड़ा। मौके से पांच मोबाइल, एक लैपटॉप और लगभग 60,000 रुपए नकद बरामद हुए। इसके अलावा सट्टे से जुड़े अहम दस्तावेज भी मिले हैं।
पुलिस ने दोनों मामलों में मुकदमे दर्ज कर आगे की छानबीन शुरू कर दी है। अब यह पता लगाया जा रहा है कि इस सट्टेबाजी नेटवर्क से और कौन-कौन लोग जुड़े हैं। बीकानेर पुलिस ने सट्टेबाजों के खिलाफ सख्त कार्यवाही का संदेश देते हुए लोगों से सतर्क रहने की अपील की है।