RASHTRADEEP NEWS
पूर्ववर्ती गहलोत सरकार के समय शुरू हुई मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का नाम बदलकर आयुष्मान योजना नाम रख कर राजस्थान की भाजपा सरकार ने पहला बड़ा संदेश दे दिया है।
वित्त मंत्री दिया कुमारी की ओर से विधानसभा में हाल ही में पेश किए गए बजट में इस योजना को मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना के नाम से संबोधित किए जाने के बाद अब इसमें अगले छह माह में बड़े परिवर्तन करने की तैयारी शुरू हो गई है।
सूत्रों के अनुसार योजना में अब एक प्रीमियम राशि के बजाय श्रेणीवार प्रीमियम किए जाने की संभावना है। यह राशि इस तरह होगी, जिससे कि छोटे और मध्यम श्रेणी के अलावा बड़े निजी अस्पताल भी पैनलबद्ध होने के लिए आकर्षित हो सकें। छोटे और बड़े सभी निजी अस्पतालों में एक समान पैकेज दरों के कारण कांग्रेस सरकार के समय बड़े निजी अस्पतालों ने इस योजना से दूरी बना ली थी। जिसके कारण योजना का संपूर्ण लाभ मरीजों को नहीं मिल पा रहा था। अब सरकार की पहली कोशिश बड़े अस्पतालों को भी इस योजना में शामिल करने की है।