Bikaner Breaking
  • Home
  • Rajasthan
  • कल होगी भजनलाल सरकार की कैबिनेट बैठक, ये फैसले संभव…
Image

कल होगी भजनलाल सरकार की कैबिनेट बैठक, ये फैसले संभव…

RASHTRADEEP NEWS

भजनलाल सरकार ने रविवार को दोपहर 3 बजे कैबिनेट की बैठक बुलाई है, इसके बाद मंत्रिपरिषद की बैठक भी हो सकती है।सीएम भजन लाल शर्मा के चुनावी दौरों में व्यस्त रहने के चलते पहले दो बार यह बैठक स्थगित की जा चुकी है और अब तीसरी बार इस बैठक का नोटिस जारी किया गया है।

कैबिनेट बैठक को लेकर आधिकारिक एजेंडा इस बार भी अभी तक जारी नहीं हुआ, लेकिन सूत्रों की मानें तो बैठक में ग्रेड पे बढ़ोतरी, खनन नीति और हीलिंग इन पॉलिसी का ऐलान संभव है। इसके साथ राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टमेंट समिट के प्रस्तावित कार्यक्रमों को लेकर भी चर्चा होगी।

बैठक में राज्य सरकार के मंत्रालयिक कर्मचारियों को लेकर बड़ा ऐलान हो सकता है।मंत्रालयिक कर्मचारियों की लंबे समय से ग्रेड पे में बढ़ोतरी किए जाने की मांग को मंजूरी दी जा सकती है। वित्त विभाग ने इसी सप्ताह मंत्रालयिक कर्मचारियों में संस्थापन अधिकारियों की ग्रेड को 6 हजार से बढ़ाकर 6600 किए जाने की मंजूरी दी है। अब इसे कैबिनेट के अनुमोदन के लिए भेजा गया है।राइजिंग राजस्थान से पहले प्रदेश में कुछ नई नीतियां भी लागू होनी हैं, जिसमें नई खनन नीति और मेडिकल टूरिज्म को बढ़ाने के लिए हीलिंग इन पॉलिसी का अनुमोदन भी कैबिनेट में किया जा सकता है। बैठक में उद्योगों को जमीन आवंटन सहित अन्य प्रकरणों में छूट, ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने के लिए ऊर्जा उत्पादन का अनुमोदन, निजी क्षेत्र के सहयोग से इसके लिए ऊर्जा संयंत्र या सौर ऊर्जा संयंत्र लगाने की मंजूरी और सेवा नियमों में संशोधन का अनुमोदन भी संभव है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *