Bikaner Breaking
  • Home
  • Rajasthan
  • राजस्थान की भजनलाल सरकार ने किए बड़े ऐलान…
Image

राजस्थान की भजनलाल सरकार ने किए बड़े ऐलान…

RASHTRADEEP NEWS

16वीं विधानसभा के प्रथम सत्र में उप मुख्यमंत्री व वित्त मंत्री दिया कुमारी ने राजस्थान के गांवों में पानी बचाने को लेकर बड़ी घोषणा की है। प्रदेश के 20 हजार गांवों में पानी को लेकर काम होगा। इसके लिए राजस्थान में फिर से मुख्यमंत्री जल स्वालंबन अभियान—2 शुरू होगा। वहीं प्रदेश में 70 हजार पदों पर भर्तियां करने की घोषणा की है। इसके साथ ही 5 लाख घरों पर सौलर पैनल लगाने का लक्ष्य रखा है, इससे 300 यूनिट तक बिजली नि:शुल्क मिलेगी।

प्रदेश के बड़े शहरों में 500 इलेक्ट्रीक बसें चलाने की बजट में घोषणा की गई है। इससे शहरों में आवागमन की सुविधा मिलेगी। वहीं जयपुर मेट्रो का विस्तार होगा, जयपुर मेट्रो को विद्याधर नगर तक चलाने के लिए डीपीआर बनाई जाएगी।

मुख्यमंत्री जल स्वालंबन अभियान—2 के तहत प्रदेश में जल संरक्षण का काम होगा। जल संरक्षण को लेकर प्रदेश के 20 हजार गांवों में 5 लाख वाटर हार्वेस्टिंग स्ट्रक्चर बनाए जाएंगे। इस पर 4 साल में 11 हजार 200 करेाड़ रुपए खर्च किए जाएंगे।

पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (ईआरसीपी) के तहत प्रदेश के 21 जिलों का लाभ मिलेगा।इस परियोजना को वृहद रूप देते हुए उपलब्ध पानी की मात्रा बढ़ाई जाएगी। इसके लिए आवश्यक राशि 37250 करोड रुपए को बढ़ाकर लगभग 45000 करोड रुपए खर्च किए जाएंगे।

जल जीवन मिशन के तहत अगले वर्ष 25 लाख ग्रामीण परिवारों को नल से जल उपलब्ध करवाया जाएगा। इस पर 15000 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *