• Home
  • Rajasthan
  • 2025 से पहले संविदा कर्मियों को भजनलाल सरकार का बड़ा तोहफा…
Image

2025 से पहले संविदा कर्मियों को भजनलाल सरकार का बड़ा तोहफा…

RASHTRADEEP NEWS

2025 से पहले राजस्थान के संविदा कर्मचारियों को भजनलाल सरकार ने बड़ा तोहफा दिया है। अब प्रदेश में संविदा पर कार्यरत कर्मचारियों के मानदेय में सालाना पांच % की बढ़ोतरी होगी। भजनलाल सरकार ने इसके लिए अशोक गहलोत सरकार के समय बनाए गए भर्ती नियमों को संशोधन किया है। इस संबंध में कार्मिक विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी।

गुरुवार को जारी अधिसूचना के अनुसार इन नियमों को राजस्थान संविदागत सिविल पदों पर भर्ती संशोधन नियम, 2024 कहा जाएगा। मानदेय में पांच प्रतिशत बढ़ोतरी के लिए राजस्थान संविदा सिविल पदों पर नियुक्ति नियम, 2022 के नियम 13 के उपनियम (1) को बदला गया है। हर वर्ष संविदाकर्मियों के कार्य की समीक्षा की जाएगी, जिसमें संतोषजनक सेवा पूर्ण होने पर मासिक पारिश्रमिक में पांच% की वृद्धि की जाएगी।

जानें किसे कब से मिलेगा फायदा?

जिन संविदाकर्मियों ने एक जनवरी से 31 दिसम्बर के बीच छह माह या उससे अधिक सेवा पूरी कर लीए उनको कर्मचारियों को अगले वर्ष के एक जनवरी से लाभ दिया जाएगा। इसके अलावा जिन संविदा कर्मचारियों ने 1 जुलाई से 30 जून के बीच छह माह या अधिक सेवा पूरी कर लीए उनके पारिश्रमिक में एक जुलाई से वृद्धि की जाएगी। जिन संविदा कर्मचारियों की इन दोनों अवधियों में पारिश्रमिक रहित अवकाश के कारण छह माह या अधिक सेवा पूरी नहीं हुईए उनके सेवाकाल की गणना तत्काल आगामी एक साल की समयावधि में की जाएगी और तत्काल आगामी 1 जुलाई या 1 जनवरी से लाभ दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *