Rajasthan Budget 2025
बीकानेर शहर जिला Congress कमेटी के महासचिव तोलाराम सियाग ने Budget पर अपनी प्रतिक्रिया दी है, जिसमे तोलाराम सियाग ने कहा कि, आज राज्य जीववित्त मंत्री Diya Kumari द्वारा पेश किए बजट में किसान और जवान के लिए कुछ खास नहीं है। किसान बड़ी आशा लगाए बैठा था इस बजट से परउसे निराश होना पड़ा है। साथ ही, बेरोजगारों के लिए बिना रोडमैप की केवल थोथी घोषणा करी गई। बजट में पुरानी जनहित की योजनाओ में कटौती कर केवल आंकड़ों के जाल में गुमराह कर रही है भजनलाल सरकार।