Bikaner Breaking
  • Home
  • Rajasthan
  • भजनलाल शर्मा ने 20 साल पहले बीजेपी के खिलाफ ही लड़ा चुनाव, अब पार्टी ने बनाया मुख्यमंत्री…
Image

भजनलाल शर्मा ने 20 साल पहले बीजेपी के खिलाफ ही लड़ा चुनाव, अब पार्टी ने बनाया मुख्यमंत्री…

RASHTRADEEP NEWS

भरतपुर जिले की नदबई विधानसभा क्षेत्र के अटारी गांव के रहने वाले भजन लाल शर्मा ने अपने करियर की शुरुआत एक मुनीम के तौर पर की थी.भजनलाल शर्मा ने सरपंच का चुनाव लड़ा, लेकिन वह हार गए। इसके बाद 1992 में भजनलाल शर्मा भाजपा युवा मोर्चा से जुड़े और उन्होंने राम मंदिर आंदोलन में सक्रिय भूमिका निभाई और जेल भी गए।

जानकारी के अनुसार, इसके बाद साल 2003 में भजनलाल ने कद्दावर नेता देवी सिंह भाटी की पार्टी सामाजिक न्याय मंच से निर्दलीय चुनावी मैदान में उतरे और भाजपा के ही उम्मीदवार जितेंद्र सिंह को नदबई से चुनौती दी। हालांकि चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार कृष्णेंद्र कौर (दीपा) की जीत हुई और भजनलाल चुनाव हार गए। इसके बाद भजन लाल बीजेपी से जुड़ गए और संगठन में अपनी जड़े मजबूत कीं. उनको पार्टी ने फिर कई जिम्मेदारियां भी सौंपी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *