RASHTRADEEP NEWS
राजस्थान में मुख्यमंत्री के नाम का इंतजार खत्म हो गया है। बीजेपी विधायक दल की बैठक में भजन लाल शर्मा के नाम पर मुहर लग गई है। राजस्थान में तीन दिसंबर को चुनावी नतीजे आए थे, वहीं इसके आठ दिन बाद पार्टी आलाकमान ने उनका नाम फाइनल कर दिया है। भजनलाल शर्मा जयपुर की सांगानेर से विधायक चुने गए हैं। साथ ही शर्मा प्रदेश भाजपा के महामंत्री भी है। दिया कुमारी और प्रेमसिंह बैरवा होंगे राजस्थान के नए उपमुख्यमंत्री। वासुदेव देवनानी होंगे विधानसभा अध्यक्ष।