RASHTRADEEP NEWS
राजस्थान के मनोनीत मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और दो उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी व प्रेमचंद बैरवा 15 दिसंबर को शपथ लेंगे। कल सिर्फ तीन ही नेता शपथ लेंगे। मंत्रियों की नियुक्ति केंद्रीय नेतृत्व की हरी झंडी मिलने के बाद होगी। इधर, अल्बर्ट हॉल रामनिवास बाग के बाहर होने वाले इस समारोह को भव्य बनाने के लिए तैयारियां की जा रही हैं। समारोह के लिए पीएम मोदी, अमित शाह, जेपी नड्डा सहित 16 केंद्रीय मंत्री और विभिन्न राज्यों के 17 सीएम व डिप्टी सीएम शामिल होंगे।
इस बीच समारोह को लेकर पूरे एरिया का ट्रैफिक 14 दिसंबर की 15 दिसंबर की दोपहर 3 बजे तक बंद रहेगा। कई आईएएस अफसरों ने भी गुरुवार को भजनलाल शर्मा से मुलाकात की।
शपथ ग्रहण में ये नेता आएंगेकेंद्रीय मंत्री: अमित शाह, नितिन गडकरी, स्मृति ईरानी,पीयूष गोयल, धर्मेंद्र प्रधान, प्रहलाद जोशी, अश्विनी वैष्णव, गजेन्द्र सिंह शेखावत, भूपेन्द्र यादव, हरदीप सिंह पुरी, अनुराग ठाकुर, अर्जुनराम मेघवाल, नित्यानंद राय, एसपी सिंह बघेल, मनसुख मांडविया।
सीएम: उत्तर प्रदेश के योगी आदित्यनाथ, गुजरात केभूपेन्द्रभाई पटेल, हरियाणा के मनोहर लाल खट्टर, मध्यप्रदेश के मोहन यादव, छत्तीसगढ़ के विष्णुदेव साय, महाराष्ट्र के एकनाथ शिंदे, अरुणाचल प्रदेश के पेमा खांडू, असम के हिमंता बिस्वा सरमा, गोवा के प्रमोद सांवत, त्रिपुरा के माणिक साहा और मणिपुर के एन बीरेन सिंह।
डिप्टी सीएम: उत्तर प्रदेश के केशव प्रसाद मौर्या व ब्रजेशपाठक, अरुणाचल प्रदेश के चौना मीन, महाराष्ट्र के देवेंद्र फड़नवीस और नगालैंड के यानभुंगो।