
बजरग धोरा के सामने कच्ची बस्ती में बेटियों के पिता का का साया उठ चुका था उनकी मां मजदूरी करके बेटियों और परिवार का पालन पोषण कर रही थी, भंवर लाल कुकणा और पुरी टीम नें तय किया रहने के लिए मकान का सहयोग करेंगे, जल्द ही इनके मकान का काम चालू हो जायेगा और इन बच्चियों पढाई कि जिम्मेदारी हमारे द्वारा कि जायेगी आप भी कोई मदद करने के इच्छुक हो तो सम्पर्क करे.!!
रामनिवास सारण 9799445458
भवरलाल कुकणा ।।
