RASHTRADEEP NEWS
बीकानेर के श्री कोलायत विधानसभा से भंवर सिंह भाटी ने कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में तीसरी बार नामांकन दाखिल किया। पिछले दो चुनाव से भंवर सिंह भाटी लगातार श्री कोलायत विधानसभा से विधायक रह चुके हैं। साथ ही भाटी राजस्थान सरकार में ऊर्जा मंत्री भी है। भाटी में विशाल नामांकन रैली एवं सभा करके अपना नामांकन दाखिल किया जिसमें अनेकों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
![](https://rashtradeep.com/wp-content/uploads/2023/11/FB_IMG_1699000728266-1-1024x683.jpg)
![](https://rashtradeep.com/wp-content/uploads/2023/11/FB_IMG_1699002556498-822x1024.jpg)