RASHTRADEEP NEWS
बाड़मेर लोकसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी ने कहा कि 26 अप्रैल को मतदान के दिन तमाम लोगों ने बायतु को पूरे तरीके से तालिबान बना दिया था। कई अप्रिय घटना हुई, जिसकी मैं निंदा करता हूं। बायतु विधायक हरीश चौधरी पर तंज कसते हुए कहा कि नेताजी ने धरने पर बैठकर साजिश और षड्यंत्र किए, लेकिन नाकाम रहे। 4 जून को ऐतिहासिक परिणाम आएगा। बाड़मेर, जैसलमेर और बालोतरा की जनता जीतेगी। उन्होंने कहा कि 26 अप्रैल को मैंने कई सारे ऑब्जेक्शन उठाए थे, लेकिन बीजेपी और कांग्रेस एक होकर काम कर रही थी। मेरी रि-पोलिंग एप्लिकेशन को स्वीकार नहीं किया है। शिकायतों को दोबारा संज्ञान में लेकर आएंगे। जरूरत पड़ी तो चुनाव आयोग तक जाएंगे। तमाम जगह, जहां पर धांधली हुई है, वहां पर रि-पोलिंग होनी चाहिए।
दरअसल, भाटी बुधवार को बाड़मेर लोकसभा सीट के बूथ संख्या 50 दुधवा खुर्द पर पहुंचे थे, जहां गोपनीयता भंग होने की शिकायत पर बुधवार को रि-पोलिंग की जा रही है। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत की। उन्होंने कहा कि राजस्थान में सबसे अधिक मतदान अगर कहीं हुआ है तो बाड़मेर सीट पर हुआ है। वाकई लोकतंत्र के इस महापर्व पर वोटर्स ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया है।
पोलिंग के सवाल पर भाटी ने कहा कि प्रशासन को काफी शक थे। मैंने कई सारे ऑब्जेक्शन राइज किए थे। लेकिन प्रशासन कहीं ना कहीं बीजेपी और कांग्रेस मिलकर काम कर रही है। मेरी रि-पोलिंग एप्लिकेशन को स्वीकार नहीं किया है। जो शिकायतें थी, उन पर प्रशासन ने विचार नहीं किया था। तमाम जिन जगहों पर धांधली हुई है, वहां पर रि-पोल होना चाहिए।
बता दें कि दुधवा बूथ पर बुधवार को रि-पोलिंग हुई, जहां दोपह एक बजे तक 39.02% वोटिंग हुई। इस बूथ पर 1294 वोट है। पूर्व में 26 अप्रैल को 1102 वोट पड़े थे और 86.55 वोटिंग हुई थी।