RASHTRADEEP NEWS
एनएच 11 पर कोडमदेसर फांटे के पास एक चलती बस में आग लग गई। बस के बोनट से उठते धुंए को देखकर बस में सवार सभी लोगों में दहशत का माहौल हो गया। आनन- फानन में बस को रोककर कर सभी सवारियों को नीचे उतार गया। बस के स्टॉफ ने सवारियों की मदद से आग पर काबू पाने की कोशिश की लेकिन बस देखते ही देखते आग का गोला बन गई।
गनीमत है कि इस पूरी घटना में कोई जनहानि नहीं हुई। जलती बस के कारण हाईवे पर कुछ देर के सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर पुलिस और दमकल की गाड़ीया मौके पर पहुंची। सूचना लिखे जाने तक आग पर काबू पाने के प्रयास किये जा रहे थे।