Jaipur jewelry factory accident
जयपुर के सीतापुरा औद्योगिक क्षेत्र स्थित ज्वैलरी जोन में सोमवार रात एक दर्दनाक हादसे में चार मजदूरों की जहरीली गैस से मौत हो गई, जबकि चार अन्य मजदूर बेहोश हो गए। यह हादसा अचल ज्वैलर्स प्राइवेट लिमिटेड में करीब 10 फीट गहरे भूमिगत सेफ्टी टैंक में हुआ, जहां मजदूर सोने के कण निकालने उतरे थे।
सोना निकालते वक्त घटी त्रासदी
रात करीब साढ़े आठ बजे मजदूर अमित और रोहित सबसे पहले टैंक में उतरे, लेकिन कुछ ही देर में बेहोश हो गए। उन्हें बचाने के लिए छह अन्य मजदूर भी टैंक में उतरे, जिनमें से चार की जान चली गई। फैक्टरी के गार्ड और अन्य मजदूरों ने सभी को बाहर निकाला और निजी अस्पताल पहुंचाया।
मृतकों की पहचान और हालत
पुलिस के अनुसार, हादसे में उत्तर प्रदेश के अंबेडकर नगर निवासी संजीव पाल, हिमांशु सिंह, रोहित पाल और सुल्तानपुर निवासी अर्पित यादव की मौत हुई। जबकि अमित चौहान और राजपाल को अस्पताल में भर्ती किया गया है। अमित पाल और सूरज पाल को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।
सेफ्टी टैंक से सोने की रिकवरी प्रक्रिया बनी जानलेवा
सूत्रों के मुताबिक, फैक्टरी में हर एक से डेढ़ माह में सेफ्टी टैंक से केमिकल युक्त पानी हटाकर, उसमें जमा मिट्टी और सोने के कणों को रिफाइनरी में भेजा जाता है। इस प्रक्रिया के दौरान मजदूरों को बिना किसी सुरक्षा उपकरण के नीचे उतारा गया, जिससे यह हादसा हुआ।
रात में उतरने से किया था इनकार, फिर भी मिली जबरन ड्यूटी
मजदूरों ने बताया कि उन्होंने रात में टैंक में उतरने से इनकार किया था, लेकिन उन्हें जबरन उतारा गया। दुर्घटना के शिकार अधिकांश मजदूर ठेकेदार के परिवार और रिश्तेदार बताए जा रहे हैं। मृतकों में एक ठेकेदार का भाई भी शामिल है।
जांच में जुटी पुलिस, फैक्टरी के दस्तावेज खंगाले
रात 9:30 बजे पुलिस को सूचना मिली, जिसके बाद एसीपी सुरेंद्र सिंह और पूनम चंद बिश्नोई सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने फैक्टरी की कार्यप्रणाली और दस्तावेजों की जांच शुरू कर दी है।