Rajasthan News
हनुमानगढ़ जिले के नोहर में पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्यवाही करते हुए 15 ग्राम हेरोइन बरामद की है। मुखबिर की सूचना पर की गई इस कार्यवाही में पुलिस ने वार्ड नंबर 12 निवासी 28 वर्षीय मीनू और 23 वर्षीय कोमल को गिरफ्तार किया है।
दोनों महिलाएं शादीशुदा हैं और इनके खिलाफ पहले भी एनडीपीएस एक्ट के तहत मामले दर्ज हैं। पुलिस को लंबे समय से इनकी संदिग्ध गतिविधियों की शिकायतें मिल रही थीं। अब पुलिस यह जांच कर रही है कि इतनी मात्रा में हेरोइन ये कहां से ला रही थीं और किन लोगों तक इसकी सप्लाई कर रही थीं। फिलहाल, पुलिस ने दोनों महिलाओं के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।