RGHS pharmacy blacklist
राजस्थान सरकार की RGHS (राजस्थान गवर्नमेंट हेल्थ स्कीम) में अनियमितताओं पर बड़ा कदम उठाया गया है। राज्यभर में 119 हॉस्पिटल और फार्मेसी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए इन्हें RGHS योजना से अस्थायी रूप से बाहर कर दिया गया है। इनकी आईडी फिलहाल ब्लॉक कर दी गई है। इस सूची में बीकानेर की दो फार्मेसियों के नाम भी शामिल हैं।
वित्त विभाग के प्रमुख सचिव नवीन जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि जांच के दौरान कई अस्पतालों और मेडिकल स्टोर्स में गंभीर अनियमितताएं पाई गई हैं। इन संस्थानों को अब अपना पक्ष रखने का अवसर दिया जाएगा, जिसके बाद जरूरी होने पर जुर्माना लगाया जाएगा। यदि खामियां गंभीर पाई जाती हैं, तो इन्हें स्थायी रूप से योजना से बाहर किया जा सकता है। सरकार ने स्पष्ट किया है कि फिलहाल योजना से जुड़े अन्य हॉस्पिटल्स और फार्मेसी स्टोर्स की भी जांच प्रक्रिया जारी है। सरकार की ओर से प्रतिबंधित संस्थानों की सूची सार्वजनिक कर दी गई है, जिससे आमजन को पारदर्शिता के साथ जानकारी मिल सके।
राज्य सरकार का यह कदम RGHS योजना को पारदर्शी और लाभार्थी-केंद्रित बनाए रखने की दिशा में अहम माना जा रहा है। इससे फर्जीवाड़े और अनियमित कार्यप्रणाली पर लगाम लगेगी, और सही लाभार्थियों को गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सेवाएं सुनिश्चित की जा सकेंगी।