Bikaner Breaking
  • Home
  • Bikaner
  • बीकानेर बॉर्डर पर बड़ी कार्यवाही: बीएसएफ ने जब्त करी 15 करोड़ हेरोइन…
Image

बीकानेर बॉर्डर पर बड़ी कार्यवाही: बीएसएफ ने जब्त करी 15 करोड़ हेरोइन…

Bikaner News

राजस्थान के बीकानेर जिले में खाजूवाला से सटे अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बीएसएफ ने बड़ी कार्यवाही करते हुए करोड़ों रुपए की हेरोइन जब्त की है। यह सफलता बीएसएफ इंटेलिजेंस ब्रांच की सटीक सूचना के आधार पर मिली, जिसके तहत जवानों ने सर्च अभियान चलाकर 15 करोड़ रुपए मूल्य की हेरोइन बरामद करी।

गुप्त सूचना पर कार्रवाई

बीएसएफ डीआईजी इंटेलिजेंस जोधपुर विदुर भारद्वाज के दिशा-निर्देश पर उप समादेष्टा इंटेलिजेंस महेश चंद जाट के नेतृत्व में यह ऑपरेशन चलाया गया। इस कार्रवाई में इंस्पेक्टर ताराचंद यादव, इंस्पेक्टर अजय कुमार पांडे, दीपक कुमार और उनकी टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

तीन किलो हेरोइन बरामद

सर्च ऑपरेशन के दौरान 12 केएनडी और 3 केएनएम इलाके में एक संदिग्ध येलो कलर पैकेट मिला। जब इसे खोला गया, तो उसके अंदर तीन किलोग्राम हेरोइन पाई गई। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी अनुमानित कीमत 15 करोड़ रुपए बताई जा रही है। बीएसएफ अधिकारियों का मानना है कि, इस क्षेत्र में ड्रग तस्कर नए-नए तरीकों से नशीले पदार्थों की तस्करी करने की कोशिश कर रहे हैं। सुरक्षा एजेंसियों द्वारा लगातार कड़ी निगरानी रखी जा रही है और इस तरह की किसी भी अवैध गतिविधि पर त्वरित कार्रवाई की जा रही है।

बीएसएफ की सतर्कता से फिर नाकाम हुई तस्करी

बीएसएफ की मुस्तैदी और इंटेलिजेंस की सटीक जानकारी के चलते यह बड़ी तस्करी नाकाम कर दी गई। फिलहाल, इस पूरे मामले की गहन जांच जारी है और इस तस्करी से जुड़े नेटवर्क का पता लगाने के लिए अभियान तेज कर दिया गया है। बीएसएफ लगातार बॉर्डर इलाकों में गश्त बढ़ा रही है, जिससे तस्करों की कोई भी चाल कामयाब न हो सके। इस तरह की सफल कार्रवाई से यह स्पष्ट हो गया है कि सुरक्षा एजेंसियां किसी भी अवैध गतिविधि को बर्दाश्त नहीं करेंगी और नशे के सौदागरों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *