बीकानेर पुलिस ने शनिवार को अपराधियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए शहर के कई इलाकों में एक साथ सघन सर्च ऑपरेशन चलाया। एडिशनल एसपी सौरभ तिवाड़ी की अगुवाई में यह तलाशी अभियान 150 से अधिक पुलिसकर्मियों की तैनाती के साथ चलाया गया।
1शहर को कानून व्यवस्था के लिहाज से सुरक्षित और अपराधमुक्त बनाने के उद्देश्य से यह एरिया डॉमिनेशन ड्राइव चलाई गई, जिसमें कई सीओ, एसएचओ और विशेष टीमों ने हिस्सा लिया।
यहां चली सर्च कार्रवाई
- गंगाशहर क्षेत्र: सीओ पार्थ शर्मा और एसएचओ परमेश्वर सुथार ने मंगलम अपार्टमेंट में तलाशी अभियान चलाया।
- सदर और बीछवाल क्षेत्र: सीओ विशाल जांगिड़, एसएचओ दिगपाल सिंह और गोविंद सिंह ने भुट्टों के बास में दबिश दी।
- नयाशहर, जेएनवीसी और कोटगेट क्षेत्र: सीओ श्रवण दास संत, एसएचओ विक्रम तिवाड़ी, मुक्ताप्रसाद और कोटगेट थाने की टीमों ने जम्भेश्वर नगर में पूरे इलाके को घेरकर तलाशी ली।
अब तक की कार्रवाई में उपलब्धियां
- 2 वांछित अपराधी गिरफ्तार
- NDPS एक्ट के तहत 4 आरोपी दबोचे गए
- 4 सक्रिय बदमाशों की गिरफ्तारी