Rajasthan News
राजस्थान के जैसलमेर ज़िले में स्थित आस्था के प्रमुख केंद्र रामदेवरा मंदिर से जुड़ी एक बड़ी घोषणा सामने आई है। श्री बाबा रामदेव समाधि समिति ने श्रद्धालुओं की ओर से अर्पित की जाने वाली कपड़े से बने छोटे घोड़े, छोटी ध्वजा और अगरबत्ती पर प्रतिबंध लगा दिया है।
समिति का कहना है कि पूजा-पाठ के दौरान इन वस्तुओं का अनजाने में अपमान हो रहा है, इसलिए अब इनका अर्पण वर्जित रहेगा। इस फैसले की जानकारी पोस्टर और लाउडस्पीकर अनाउंसमेंट के माध्यम से दी जा रही है। हर साल भाद्रपद मास में आयोजित होने वाला रामदेवरा मेला, न सिर्फ राजस्थान बल्कि देशभर के लाखों श्रद्धालुओं को आकर्षित करता है। पश्चिमी राजस्थान का महाकुंभ कहलाने वाले इस मेले और बाबा रामदेव की समाधि स्थल से जुड़ा यह निर्णय श्रद्धालुओं के लिए एक महत्वपूर्ण बदलाव माना जा रहा है।