Bikaner Breaking
  • Home
  • Education
  • RPSC भर्ती परीक्षाओं में हुआ बड़ा बदलाव, जानिए…
Image

RPSC भर्ती परीक्षाओं में हुआ बड़ा बदलाव, जानिए…

RASHTRADEEP NEWS

मई-जून में होने वाली परीक्षाओं में डमी अभ्यर्थियों को रोकने के लिए राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) ने नवाचार किया है। इन दो महीनों में असिस्टेंट प्रोफेसर, लाइब्रेरियन एंड पीटीआई परीक्षा-2023 के एग्जाम होंगे। इस परीक्षा से अभ्यर्थियों की हैंडराइटिंग का नमूना अटेंडेंस शीट पर लिया जाएगा। आयोग सचिव ने बताया कि ये परीक्षाएं 16 मई से 2 जून 2024 तक चलेंगी। डमी अभ्यर्थियों को रोकने के लिए इस परीक्षा से परीक्षार्थियों की हैंडराइटिंग का नमूना भी अटेंडेंस शीट पर लिया जाएगा। इसी प्रकार अटेंडेंस शीट पर अभ्यर्थी की स्पष्ट और बड़ी फोटो प्रिंट की जाएगी ताकि परीक्षा केंद्र पर वीक्षकों की ओर से अभ्यर्थी की पहचान सुनिश्चित करते हुए डमी अभ्यर्थियों को रोका जा सके।

अटेंडेंस शीट पर लिखना होगा एक वाक्य, आयोग की ओर से जारी प्रवेश-पत्र के साथ अटेंडेंस शीट भी संलग्न होती है। इस शीट को परीक्षा केंद्र पर वीक्षक अभ्यर्थी की पहचान कर स्वयं के, केंद्राधीक्षक और अभ्यर्थी के हस्ताक्षर करवाकर प्रवेश-पत्र से अलग कर केंद्र पर जमा करते हैं। परीक्षा पूरी होने के बाद यह अटेंडेंस शीट परीक्षा सामग्री के साथ आयोग को भेजी जाती है। परीक्षार्थी को अटेंडेंस शीट के निचले भाग में दिए गए स्थान पर एक्जामिनर की उपस्थिति में एक वाक्य लिखना होगा। इसके बाद अभ्यर्थी अपने हस्ताक्षर कर स्वयं की ओर से लिखे गए वाक्य की पुष्टि करेगा।

प्रश्न-पत्रों की सुरक्षा को अधिकारी करेंगे वीडियो कॉन्फ्रेंस, आयोग की ओर से प्रश्न-पत्रों की सुरक्षा के संबंध में भी कई आवश्यक कदम उठाए गए हैं। सुरक्षात्मक उपायों एवं परीक्षा के सुगम आयोजन के संबंध में 9 मई 2024 को अतिरिक्त महानिदेशक, पुलिस, एसओजी एवं एटीएस, जयपुर, कलेक्टर, अजमेर व जयपुर पुलिस आयुक्त, पुलिस अधीक्षक अजमेर, अतिरिक्त कलेक्टर एवं परीक्षा समन्वयक अजमेर व जयपुर, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (परीक्षा प्रभारी) पुलिस आयुक्तालय जयपुर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं पुलिस नोडल अधिकारी अजमेर, संयुक्त निदेशक स्कूल शिक्षा अजमेर व जयपुर तथा जिला शिक्षा अधिकारी (मुख्यालय) अजमेर व जयपुर के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विचार-विमर्श भी किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *