Bikaner News
बीकानेर जिला के कोलायत तहसील के ग्राम झझू के पास जिला कलेक्टर द्वारा गठित एसआईटी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बजरी के अवैध खनन को पकड़ा है। मौके पर दो अलग-अलग खनन पीटों से 4.24 लाख टन बजरी का अवैध खनन सामने आया, जिस पर 19.11 करोड़ रुपए की भारी-भरकम पेनल्टी लगाई गई है।
कार्रवाई के दौरान आरोपी टीम को देख मौके से फरार हो गए, लेकिन दो एक्सकैवेटर मशीनें और तीन डंपर जब्त कर लिए गए हैं। Aभूमि की जांच के दौरान सामने आया कि यह जमीन उदाराम, कोजाराम, मानाराम मेघवाल, पप्पूराम सांसी और पाबूराम नायक के नाम दर्ज है। तहसीलदार कोलायत ने संबंधित खातेदारी भूमियों को आराजीराज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।