Bikaner Breaking
  • Home
  • Rajasthan
  • SI पेपर लीक का बड़ा खुलासा, महिला कॉन्स्टेबल गिरफ्तार चौंकाने वाली कहानी…
Image

SI पेपर लीक का बड़ा खुलासा, महिला कॉन्स्टेबल गिरफ्तार चौंकाने वाली कहानी…

Rajasthan SI Paper Leak

राजस्थान की सबसे चर्चित SI भर्ती परीक्षा 2021 पेपर लीक कांड में एक और चौंकाने वाला मोड़ सामने आया है। जयपुर ग्रामीण की स्पेशल ब्रांच में तैनात महिला कॉन्स्टेबल राधिका सिंह (31) को SOG ने गिरफ्तार कर लिया है।

जांच में खुलासा हुआ कि राधिका सिंह ने लीक हुआ पेपर पढ़कर हिन्दी में 153.76 और सामान्य ज्ञान में 163.48 अंक हासिल किए। कुल 317.24 अंक लेकर वह लिखित परीक्षा तो पास कर गई, लेकिन इंटरव्यू में अपेक्षित अंक न मिलने के कारण उसका चयन नहीं हो पाया।

14 लाख में खरीदा था पेपर

SOG की पड़ताल में सामने आया कि परीक्षा से पहले राधिका और उसकी बहन रेणु कुमारी ने पुरुषोत्तम दाधीच नामक युवक से 14 लाख रुपए में पेपर खरीदा था। पहले ही दोनों को गिरफ्तार किया जा चुका है और अब पूछताछ के बाद पुलिस महिला कॉन्स्टेबल तक पहुंची।

सपना टूटा SI बनना

कॉन्स्टेबल राधिका सिंह का सपना था कि वह SI बने, लेकिन इंटरव्यू में असफल रही। करियर बनाने की यह कोशिश अब उसके अपराध में बदल चुकी है और कानून के शिकंजे से बच पाना मुश्किल है।

बता दे, SI पेपर लीक केस में अब तक 122 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है, जिनमें 54 ट्रेनी SI भी शामिल हैं। यह घोटाला राजस्थान की भर्ती परीक्षाओं पर एक बड़ा सवाल खड़ा कर रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *