Rajasthan News
ED और इनकम टैक्स विभाग ने शुक्रवार सुबह से राजस्थान में बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। जयपुर, दौसा और बहरोड़ सहित प्रदेशभर में भी 22 ठिकानों पर इनकम टैक्स की छापेमारी की जा रही है। वहीं, जयपुर, अजमेर और उदयपुर सहित कई जगहों पर ED की कार्रवाई जारी है। यह कार्रवाई 75 करोड़ रुपये से अधिक की अवैध फंड ट्रांसफर से जुड़े मामले में हो रही है।
जाने पूरा मामला
सूत्रों के अनुसार, यह पूरा मामला अवैध रूप से विदेशों में करोड़ों रुपये भेजने से जुड़ा है। आरोप है कि पीयूष नौलखा और उसके सहयोगी बेनामी कंपनियों के माध्यम से करोड़ों रुपये का हवाला ट्रांजैक्शन कर रहे थे। कस्टम विभाग ने पहले इस पर कार्रवाई की थी, लेकिन सोने-हीरे के अवैध आयात की साजिश के सबूत मिलने के बाद अब ED ने कार्रवाई तेज कर दी है। बताते चलें कि ED-IT की रेड पूरी होने के बाद कुछ बड़े व्यापारियों और कंपनियों के नाम सामने आ सकते हैं। इनकम टैक्स विभाग, कस्टम विभाग और ED अब तक जब्त दस्तावेजों की जांच कर रही हैं। मामले में कई और गिरफ्तारियां हो सकती हैं। हालांकि इस मामले में विस्तृत जानकारी आना अभी बाकि है।