RASHTRADEEP NEWS
सरकार ने बजट में सोने-चांदी पर लगने वाली कस्टम ड्यूटी में कटौती की है, जिसके बाद से लगातार सोने-चांदी की कीमतों में कमी देखने को मिल रही है। बजट के अगले दिन भी भारतीय सर्राफा बाजार में सोने-चांदी के भाव में गिरावट देखने को मिली है। आज सोने की कीमत 68 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के पार देखी गई है। वहीं, चांदी का भाव 81 हजार रुपये प्रति किलो से अधिक आ गई है. राष्ट्रीय स्तर पर 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत 68177 रुपये है। जबकि 999 शुद्धता वाली चांदी का भाव 81801 रुपये किलो है।
इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के अनुसार, बुधवार (24 जुलाई) की शाम को 24 कैरेट सोना 69151 रुपये प्रति 10 ग्राम था जो आज, 25 जुलाई की सुबह गिरावट के साथ 68177 रुपये तक आ गया है। इसी तरह शुद्धता के आधार पर सोना-चांदी दोनों ही सस्ते हुए हैं।