Rajasthan News
राजस्थान में फिर से धर्मांतरण का खेल शुरू हो गया है। बीते कुछ दिनों पहले भरतपुर और बांसवाड़ा के बाद अब मामला सिरोही जिले से सामने आया है। जहां रेवदर तहसील में धर्म परिवर्तन को लेकर देर रात जमकर विवाद हुआ। विवाद के बाद इस आयोजन की सूचना विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल को मिली. दोनों दल पुलिस को लेकर वहां पहुंचे। जिसमें पुलिस ने चार लोगों को अपनी हिरासत में ले लिया।
इस मामले को लेकर विश्व हिंदू परिषद के गौ रक्षा प्रांत कार्यकारिणी सदस्य रणछोड़ पुरोहित ने बताया कि करोटी के कार्यकर्ताओं से सूचना मिली थी कि अनवर नागौरी के कृषि कुएं पर आदिवासी लोगों को बहला फुसला कर धर्मांतरण करवाया जा रहा है। जिसके बाद पुलिस को सूचना देकर मौके पर पहुंचे तो वहां करीब 100-150 आदिवासी महिला-पुरुषों को बिठाकर ऐसा आयोजन चल रहा था। इसके साथ ही हमने 4 लोगों को मौके से गिरफ्तार किया है, जो ईसाई धर्म का प्रचार प्रसार कर हिन्दू धर्म के खिलाफ भ्रामक जानकारी दे रहे थे और उनके पास से बाइबल भी मिली है।
लाउडस्पीकर के बारे में पूछने पर कहा कि हम पर कोई कानून नहीं लगता है। इसके बाद पुलिस ने मौके पर चार लोगों को हिरासत में लेकर पाबंद किया है। हिरासत में लेने के बाद रात में आदिवासी महिला-पुरुष पुलिस थाना परिसर में जुट गए। उन्होंने हिरासत में लिए लोगों को छोड़ने की मांग की। पुलिस ने बहुत समझाईश के बाद सभी को घर रवाना किया गया। मामले की जांच जारी है।