Rajasthan News
CM Bhajanlal Sharma ने कहा कि 30 मार्च को राजस्थान दिवस के अवसर पर राज्य सरकार प्रदेश के विभिन्न वर्गों के लिए बड़े स्तर पर कार्यक्रम आयोजित करेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार युवा, किसान, महिला और गरीब वर्ग को विभिन्न सौगातें देने के लिए प्रतिबद्ध है। सुशासन के माध्यम से सरकार विकसित राजस्थान के लक्ष्य को साकार करेगी।
युवाओं के लिए राजस्थान दिवस के उपलक्ष्य में रोजगार उत्सव का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान राज्य के युवाओं को सरकारी नौकरियों के नियुक्ति पत्र वितरित किए जाएंगे। साथ ही, सभी जिला मुख्यालयों पर रोजगार मेला आयोजित होगा। सरकार द्वारा युवा नीति और स्किल नीति लाई जाएगी, जिससे युवाओं को रोजगार के बेहतर अवसर मिलेंगे। फिटनेस को प्रोत्साहित करने के लिए सभी जिला मुख्यालयों पर रन फॉर फिट राजस्थान का आयोजन किया जाएगा।