CM Bhajanlal Sharma news
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सोमवार रात विभिन्न विभागीय कार्यों की गहन समीक्षा के दौरान प्रशासनिक लापरवाही और भ्रष्टाचार को लेकर सख्त रुख अपनाया। बैठक के बाद ब्यावर जिले के रायपुर SDM गुलाबचंद वर्मा को कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में सस्पेंड कर दिया गया है। वहीं, बॉर्डर एरिया की प्रतिबंधित जमीन बेचने के गंभीर आरोपों के चलते बाड़मेर जिले के रामसर SDM अनिल कुमार जैन को एपीओ किया गया है। इतना ही नहीं, रायपुर तहसील के तहसीलदार पुष्पेंद्र पांचाल और अशोक कुमार मेघवाल को भी एपीओ कर दिया गया है। इन पर भी कार्य में लापरवाही और कर्तव्यों के प्रति उदासीनता के आरोप लगे हैं।
सूत्रों के अनुसार, अनिल कुमार जैन पर पिछले साल दिसंबर में बॉर्डर क्षेत्र में प्रतिबंधित जमीनों की बिक्री में फर्जी दस्तावेज़ों के सहारे सौदे कराने, अपने परिजनों के नाम पावर ऑफ अटॉर्नी और रजिस्ट्री कराने जैसे गंभीर आरोप हैं। इस मामले में दस्तावेजों में हेरफेर की बात भी सामने आई है।
मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया है कि प्रदेश में भ्रष्टाचार और लापरवाही किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। प्रशासनिक मशीनरी को जवाबदेह और पारदर्शी बनाने की दिशा में यह कार्रवाई एक बड़ा कदम माना जा रहा है।