Rajasthan ACB latest news
ACB करौली इकाई ने आज एक अहम कार्रवाई करते हुए टोडाभीम कस्बे में तैनात सहायक उप निरीक्षक (ASI) सीताराम को 1500 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। यह कार्रवाई ACB मुख्यालय के निर्देश पर और भरतपुर रेंज के उप महानिरीक्षक पुलिस राजेश सिंह के सुपरविजन में की गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, ASI सीताराम पर आरोप है कि वह थाना टोडाभीम में दर्ज मुकदमा संख्या 82/2025 की जांच के दौरान परिवादी से आरोपियों को पकड़ने और चालान पेश करने की एवज में “फाइल चार्ज” के नाम पर 1500 रुपये की रिश्वत मांग रहा था। शिकायत के सत्यापन के बाद ACB ने ट्रैप कार्रवाई की योजना बनाई। आज दिनांक 15 मई 2025 को ASI सीताराम ने परिवादी को पुलिस थाना टोडाभीम बुलाकर रिश्वत की राशि ली, जिसे तुरंत बाद ACB टीम ने बरामद कर लिया और आरोपी को मौके पर ही रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
इस संबंध में ACB के महानिदेशक पुलिस डॉ. रवि प्रकाश मेहरडा ने पुष्टि करते हुए बताया कि यह कार्रवाई पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। वहीं, ACB की अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस स्मिता श्रीवास्तव के सुपरविजन में आरोपी से पूछताछ जारी है और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है।