ISI spy arrested in Rajasthan
राजस्थान के सीमावर्ती जिले जैसलमेर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। पूर्व कांग्रेस मंत्री सालेह मोहम्मद के पूर्व निजी सहायक शकूर खान को पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। राजस्थान पुलिस की स्पेशल इंटेलिजेंस टीम और सीआईडी ने संयुक्त ऑपरेशन में उसे हिरासत में लिया।

कौन है शकूर खान?
शकूर खान जैसलमेर का मूल निवासी है और वर्तमान में एक सरकारी कर्मचारी के रूप में रोजगार कार्यालय (Employment Office) में तैनात है। पहले वह कांग्रेस सरकार में मंत्री रहे सालेह मोहम्मद का निजी सहायक (PA) रह चुका है। खास बात यह है कि सालेह मोहम्मद और शकूर खान दोनों एक ही गांव के रहने वाले हैं।
क्यों हुई गिरफ्तारी?
विशेष खुफिया एजेंसी को संदेह है कि शकूर खान संवेदनशील सूचनाएं पाकिस्तान की ISI को लीक कर रहा था। सूत्रों के मुताबिक, “ऑपरेशन सिंदूर” के दौरान वह जिला कंट्रोल रूम में ड्यूटी पर तैनात था, जिससे उसे अहम और गोपनीय जानकारियां मिल सकती थीं। इसी आधार पर उसकी गतिविधियों पर लंबे समय से नजर रखी जा रही थी।
क्या मिला जांच में?
- शकूर के मोबाइल से कई पाकिस्तानी नंबर मिले हैं, जिनके बारे में वह स्पष्ट जवाब नहीं दे पाया।
- उसने यह स्वीकार किया कि वह 6 से 7 बार पाकिस्तान की यात्रा कर चुका है, लेकिन इसके लिए उसने भारत सरकार से कोई अनुमति नहीं ली थी।
- उसके फोन से कई डिलीट की गई फाइलें मिली हैं। हालाँकि अब तक कोई सैन्य वीडियो बरामद नहीं हुआ है।
- शकूर के मोबाइल डेटा और बैंक खातों की गहन जांच जारी है, जिससे संदिग्ध लेन-देन की आशंका जताई जा रही है।
सुरक्षा एजेंसियां सतर्क
जांच एजेंसियों ने अब शकूर खान के विदेशी कनेक्शन और नेटवर्क को खंगालना शुरू कर दिया है। सूत्रों के मुताबिक, इस मामले में और भी खुलासे हो सकते हैं। सुरक्षा एजेंसियां यह भी जांच रही हैं कि कहीं इस नेटवर्क में और कोई सरकारी कर्मचारी या राजनीतिक व्यक्ति तो शामिल नहीं है।