Bikajii – Bikaner News
देशभर में मशहूर बीकाजी फूड्स इंटरनेशनल एक बड़े आंतरिक घोटाले का शिकार हो गई है। करणी इंडस्ट्रियल एरिया स्थित बीकाजी फैक्ट्री में खाद्य तेल की चोरी कर कंपनी को लाखों रुपये का नुकसान पहुंचाने का मामला सामने आया है। इस संबंध में मुक्ताप्रसाद थाना पुलिस ने चार कर्मचारियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कंपनी के सीनियर अधिकारी सुमित अग्रवाल की शिकायत पर प्रतापसिंह, राजकुमार उर्फ राजू, जगदीश सिंह और जितेन्द्रदेव शर्मा को आरोपित बनाया गया है। रिपोर्ट के अनुसार, इन कर्मचारियों ने मिलकर योजनाबद्ध तरीके से खाद्य तेल की चोरी करवाई और कंपनी के साथ वित्तीय धोखाधड़ी की।
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी लंबे समय से इस हेराफेरी को अंजाम दे रहे थे। पुलिस अब पूरे नेटवर्क और संभावित बाहरी सहयोगियों की भी जांच कर रही है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, जल्द ही आरोपियों से पूछताछ की जाएगी और जरूरत पड़ने पर गिरफ्तारियां भी की जा सकती हैं।