Rajasthan Crime News
राजस्थान के जालोर जिले से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। जहां एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने ही पति की निर्मम हत्या कर दी और बाद में इसे आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की। यह पूरा मामला अब पूरे इलाके में सनसनी का कारण बना हुआ है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतक नरसाराम ने अपनी पत्नी माफी को उसके प्रेमी सांवलाराम के साथ आपत्तिजनक हालत में देख लिया था। इस खुलासे के बाद पत्नी और उसके प्रेमी ने मिलकर नरसाराम की हत्या की साजिश रच डाली। आरोपी प्रेमी ने पहले नरसाराम के सिर पर लाठी से हमला किया, जिससे वह बेहोश हो गया। इसके बाद उसे ज़हर पिलाया गया और फांसी पर लटकाकर हत्या को आत्महत्या का रूप दे दिया गया। वारदात को अंजाम देने के बाद पत्नी माफी, दौड़ते हुए अपने देवर के पास पहुंची और कहा कि नरसाराम ने आत्महत्या कर ली है। देवर जब मौके पर पहुंचा, तो शव फंदे से लटका हुआ मिला और सिर के पीछे से खून बह रहा था। परिजनों ने सामाजिक रीति-रिवाजों के अनुसार शव को दफना दिया। हालांकि, बाद में जब पंचों की उपस्थिति में माफी से पूछताछ की गई तो उसने पूरे हत्याकांड का खुलासा कर दिया और बताया कि यह आत्महत्या नहीं बल्कि एक सोची-समझी हत्या थी, जिसमें उसका प्रेमी भी शामिल था।
परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने पत्नी माफी और प्रेमी सांवलाराम के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। हुकमाराम ने बताया कि मामले की लिखित रिपोर्ट एसपी ज्ञानचंद्र यादव को भेज दी गई है। अब कलेक्टर और एसपी के निर्देश पर मजिस्ट्रेट नियुक्त किया जाएगा और शव को कब्र से निकालकर मेडिकल बोर्ड द्वारा पोस्टमॉर्टम करवाया जाएगा।