Rajasthan ACB news
भ्रष्टाचार के खिलाफ एक और बड़ी कार्रवाई करते हुए एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने पुलिस थाना सादड़ी, जिला पाली में तैनात एएसआई पदाराम उर्फ पदमाराम मीणा को ₹15,000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। एसीबी मुख्यालय से प्राप्त निर्देशों पर पाली द्वितीय चौकी की टीम ने यह ट्रैप कार्रवाई मंगलवार को सफलतापूर्वक अंजाम दी।
डीजी एसीबी डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि ACB को शिकायत मिली थी कि एक दर्ज मामले में एफआर देने के बदले एएसआई मीणा परिवादी से रिश्वत की मांग कर रहा है। शिकायत की पुष्टि के बाद डीआईजी हरेन्द्र महावर (एसीबी रेंज जोधपुर) के सुपरविजन में, पाली द्वितीय चौकी प्रभारी खींव सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक और टीम ने योजनाबद्ध तरीके से ट्रैप ऑपरेशन चलाया। 20 मई को कार्रवाई करते हुए एसीबी ने आरोपी एएसआई को ₹15,000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों दबोच लिया।
एसीबी की अतिरिक्त महानिदेशक स्मिता श्रीवास्तव के निर्देशन में आगे की पूछताछ व कानूनी कार्रवाई जारी है। आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जाएगा।