Rajasthan News
कल यानी 21 मार्च को राजधानी जयपुर में अवकाश रहेगा। इस दिन सभी स्कूल-कॉलेज व सरकारी दफ्तर बंद रहेंगे। 21 मार्च को शुक्रवार होने के कारण कई सरकारी दफ्तरों में कार्य करने वाले सरकारी कर्मचारियों को लम्बा वीकेंड भी मिलेगा। इस बार 21 मार्च शुक्रवार का अवकाश रहेगा। इसके बाद 22 मार्च शनिवार और 23 मार्च का रविवार है। ऐसे में इस बार जयपुर जिले में लगातार तीन दिन का अवकाश रहेगा।
आपको बता दें कि 21 मार्च को जयपुर जिले में शीतलाष्टमी का अवकाश जिला कलक्टर की ओर से घोषित किया हुआ है। ऐसे में जयपुर जिले में तीन दिन तक लगातार अवकाश मनाने का मौका मिलेगा।