Anil Ambani ED Raid News
देश के चर्चित उद्योगपति अनिल अंबानी एक बार फिर सुर्खियों में हैं। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गुरुवार को उनके कारोबारी साम्राज्य पर बड़ी कार्रवाई करते हुए PMLA एक्ट के तहत छापेमारी की है।
सूत्रों के अनुसार, यह रेड रिलायंस अनिल अंबानी ग्रुप से जुड़ी कंपनियों और अधिकारियों के 35 से ज्यादा ठिकानों पर की गई है।
जांच का कारण?
खबर है कि यह कार्रवाई 3,000 करोड़ रुपए से अधिक के लोन फ्रॉड केस से जुड़ी है, जिसमें यस बैंक, नेशनल हाउसिंग बैंक, SEBI, NFRA, और बैंक ऑफ बड़ौदा जैसे संस्थानों से मिले इनपुट के आधार पर रेड की गई।
ED के निशाने पर क्या-क्या?
- 50 से ज्यादा कंपनियों की जांच
- 25 से अधिक व्यक्ति रडार पर
रिलायंस ग्रुप के टॉप एग्जीक्यूटिव्स के ठिकानों पर छापा हालांकि, अनिल अंबानी का घर इस जांच में शामिल नहीं बताया गया है।
टाइमिंग पर गौर करें!
यह छापेमारी उस समय हो रही है जब कुछ दिन पहले ही SBI ने अनिल अंबानी और रिलायंस कम्युनिकेशन को ‘फ्रॉड’ घोषित किया था।
CBI की FIR और SEBI-से मिले डाटा से बना केस
मामला दो सीबीआई FIR से जुड़ा है, जिसके चलते ED को सार्वजनिक धन की हेराफेरी और निवेशकों को गुमराह करने के सबूत मिले हैं।