RASHTRADEEP NEWS
शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक अब 29 नवंबर की बजाय दो दिसंबर को शिक्षा मंत्री मदन दिलावर की अध्यक्षता में जयपुर में इंदिरा गांधी पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास संस्थान में आयोजित होगी। माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने समीक्षा बैठक की संशोधित तिथि जारी करते हुए बताया कि बैठक में 14 बिंदुओं की प्रगति की समीक्षा की जाएगी।
शिक्षा विभाग की बैठक में सभी संभागीय संयुक्त निदेशक, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी एवं पदेन जिला परियोजना समन्वयक (समग्र शिक्षा) सहित सभी प्रारंभिक एवं माध्यमिक जिला शिक्षा अधिकारी (मुख्यालय), मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी तथा सभी अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक भाग लेंगे। सभी शिक्षा अधिकारियों को अपने क्षेत्र की प्रगति रिपोर्ट लाने के निर्देश भी दिए गए हैं।
इन बिंदुओं पर होगी बात
सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक होने वाली बैठक में अधीनस्थ संवर्गों की विभागीय पदोन्नतियों की प्रगति, अनुकम्पा नियुक्ति के लंबित प्रकरणों, आरटीई प्रवेश और पुनर्भरण, शाला दर्पण पोर्टल पर विद्यार्थियों तथा स्टॉफ की अद्यतन स्थिति, परख राष्ट्रीय मूल्यांकन 2024 के आयोजन के बारे में चर्चा, शाला संबलन विद्यालय अवलोकन, अकादमिक उपचारात्मक शिक्षण, वर्कबुक एवं वर्क शीट मुद्रण तथा उपयोग, शाला संबलन टिकट्स समाधान की प्रगति, संपर्क पोर्टल पर दर्ज परिवादों की समीक्षा तथा जिला रैंकिंग समेत 14 बिंदुओं की समीक्षा की जाएगी।