Bikaner Breaking
  • Home
  • Rajasthan
  • तालाब में डूबने से चार बच्चों की हुई मौत…
Image

तालाब में डूबने से चार बच्चों की हुई मौत…

RASHTRADEEP NEWS

राजस्थान के उदयपुर में शनिवार को चार बच्चों की तालाब में डूबने से मौत हो गई। ये बच्चे जंगल में बकरी चराने के लिए गए थे, तभी तालाब में नहाने के लिए उतर गए और इस दौरान डूबने से उनकी मौत हो गई। मरने वालों में दो सगे भाई-बहन के अलावा दो अन्य बच्चे शामिल हैं। वहीं, घटना की सूचना के बाद पूरे क्षेत्र में कोहराम मच गया। इधर, सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय ग्रामीणों की मदद से चारों शवों को तालाब से बाहर निकलवाया।

कुराबड थाना अधिकारी चैल सिंह ने बताया कि यह घटना कुराबड थाना क्षेत्र के लालपुरिया इलाके की है। हादसे के दौरान चारों बच्चे जंगल में बकरी चराने के लिए गए थे। वहां तालाब में नहाने के लिए उतर गए और इस दौरान गहरे पानी में डूबने से चारों बच्चों की मौत हो गई। उन्होंने आगे बताया कि मृतकों में तीन बच्चियां शामिल हैं। साथ ही सभी शवों को तालाब से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है। इस घटना के बाद से ही पूरे इलाके में मातम का माहौल है। परिजनों का रो-रोकर बुरा है। वहीं, पुलिस की ओर से बताया गया कि फिलहाल चारों शवों को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है, जहां पोस्टमार्टम के बाद शवों को परिजनों को सुपुर्द कर दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *