Bikaner Breaking
  • Home
  • Rajasthan
  • बड़ी खबर: छः सोशल मीडिया इंफ्लूएंसरों के खिलाफ दर्ज हुआ धोखाधड़ी का मामला…
Image

बड़ी खबर: छः सोशल मीडिया इंफ्लूएंसरों के खिलाफ दर्ज हुआ धोखाधड़ी का मामला…

Rajasthan News

Barmer शहर के नेहरू नगर निवासी एकबाबूलाल पुत्र धर्माराम चौधरी ने सोशल मीडिया पर प्रतिबंधित जुआ गेमिंग एप्लीकेशन का प्रमोशन करने वाले सोशल मीडिया इंफ्लुएंसरों के खिलाफ साइबर फ्रॉड का मुकदमा दर्ज करवाया है।

जाने पूरा मामला

याचक बताया कि, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर निंबाराम सारण, इमरती काकी, सीमा चौधरी, डिंपल चौधरी, कपिल उर्फ कपसा कॉमेडी तथा – हिम्मताराम खदाव निवासी नागौर प्रतिबंधित जुआ गेम एप्लीकेशन – जेडटीएल, ओके विन, तीन पत्ती, रम्मी, एवीएटर आदि का प्रमोशन करके साइबर फ्रॉड कर रहे हैं। इन सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर द्वारा डिजिटल गेमिंग प्रमोशन एप्लीकेशन वाली कंपनियों के माध्यम से फर्जी गेमिंग के वीडियो चलाकर झूठे झांसे दे रहे हैं। इनके झूठे झांसे में बाड़मेर सहित संपूर्ण मारवाड़ के ग्रामीण इलाके के लोग व अधिकतर युवा आते हैं। इस एप्लीकेशन में पैसे डालकर अपनी आय को दोगुना, चार गुना करने के लालच में दिन ब दिन हजारों रुपए इस एप्लीकेशन में लगाकर इस साइबर फ्रॉड के शिकार हो गए। इन गेमिंग एप में लगाए जाने वाला पैसा जम्मू कश्मीर स्थित बैंकों में ट्रांसफर होता है। इनका उपयोग देश विरोधी गतिविधियों में लिए जाने का पूर्ण संदेह है। इन गेम एप्लीकेशन में लिए गए पैसे अलग अलग राज्यों के अलग अलग लोगों के नाम से खोले गए खातों में जमा होता है। अलग अलग खातों में रुपए जमा होने के कारण बैंक को भी कोई संदेह नहीं होता है।

साथ ही, यह लोग कंपनी में प्रतिदिन 8 से 10 लाख रुपए का फ्रॉड करके पैसे जमा करते थे। इसमें से कंपनी इन लोगों को प्रति रील व वीडियो क्लिप के 70 से 80 हजार रुपए प्रमोशन चार्ज भी देती थी। इसका जिक्र निंबाराम ने एक वीडियो में किया है। इन लोगों ने कुछ दिन पहले एक फर्जी लकी ड्रॉ भी चलाया था। इन्होंने ऑफलाइन और ऑनलाइन रूप से टोकन काटकर 95 करोड़ रुपए का घोटाला किया। बाबूलाल ने इन सभी के खिलाफ आईटी एक्ट तथा कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट के जरिए सख्त कार्रवाई करने तथा इनके सोशल मीडिया हैंडल्स को तुरंत निष्क्रिय करने का मुकदमा दर्ज करवाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *