RASHTRADEEP NEWS
तमिलनाडु के तिरुवल्लूर में शुक्रवार रात भीषण ट्रेन हादसा हो गया। जानकारी के मुताबिक तिरुवल्लूर में बागमती एक्सप्रेस ट्रेन की टक्कर पटरी पर खड़ी मालगाड़ी से हो गई। टक्कर के बाद यात्री ट्रेन के 2 डिब्बों में आग लग गई और 6 कोच पटरी से उतर गए. मौके पर राहत-बचाव का कार्य जारी है।
घटना स्थल की कई तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें भयानक हादसे के मंजर को देखा जा सकता है। दुर्घटना में अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन कई यात्री घायल हुए हैं। बागमती एक्सप्रेस ट्रेन मैसूर से बिहार के दरभंगा जा रही थी, इसी बीच चेन्नई के पास उसकी टक्कर एक मालगाड़ी से हो गई। ये दुर्घटना कावराईपेट्टई रेलवे स्टेशन पास हुआ।