RASHTRADEEP NEWS
राजस्थान में शिक्षकों के तबादले का लंबे समय से इंतजार किया जा रहा है। प्रदेश के लाखों शिक्षक ट्रांसफर का बेसब्री से इंतजार कर रहे है। बीते दिनों शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने जल्द तबादले के संकेत दिए थे। लेकिन अभी तक शिक्षकों के तबादले पर कोई ठोस जानकारी सामने नहीं आई है।
इस बीच मंगलवार को सोशल मीडिया पर एक ट्रांसफर फॉर्मेट तैरता नजर आया। इस फॉर्मेट में शिक्षा मंत्री के ईमेल का भी जिक्र है। कई लोग इस फॉर्मेट को सच मान बैठे। फिर यह चर्चा चली कि जल्द ही प्रदेश में शिक्षकों का तबादला होगा। प्रदेश में शिक्षकों के अलग-अलग ग्रुप में यह फॉर्मेट शेयर होने लगा। लेकिन शिक्षा विभाग ने बताया है कि यह फॉर्मेट फर्जी है। शिक्षा मंत्री के कार्यालय ने इस फॉर्मेट को गलत बताया है।