Bikaner News: गैरकानूनी धर्मांतरण का भंडाफोड़, मौके पर पहुंचे हिन्दू संगठन।
यह मामला बीकानेर के बंगलानगर का है। जहां आज Bajrang Dal और Vishwa Hindu Parishad सूचना पर दबिश देकर बड़ी संख्या में महिलाओं ओर पुरुषों को गिरफ्तार किया है।
कार्यकर्ताओ का कहना है की, हमे धर्म परिवर्तन की सूचना मिली। जिसके चलते मौके पर जब हम पहुँचे तो लोगो ने हम पर हमले का प्रयास भी किया। जिस घर में यह कार्य हो रहा था वो घर किराए का था। इस दौरान विनोद सैन, विजय उपाधाय, अनिल शर्मा, बजरंग तंवर, कैलाश भार्गव सहित आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।