Bikaner Breaking
  • Home
  • Rajasthan
  • बड़ी खबर: जमीन के लालच में कलयुगी बेटे ने मां-बाप को उतारा मौत के घाट…
Image

बड़ी खबर: जमीन के लालच में कलयुगी बेटे ने मां-बाप को उतारा मौत के घाट…


Rajasthan/Jodhpur News

जोधपुर के डांगियावास थाना क्षेत्र के बिसलपुर गांव में हुए बुजुर्ग दंपती के डबल मर्डर केस में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। संपत्ति के लालच में बड़े बेटे और पोते ने मिलकर बुजुर्ग माता-पिता की हत्या कर दी। पुलिस ने शुक्रवार को आरोपी बाप-बेटे को गिरफ्तार कर लिया है।

घटना 31 मार्च को बिसलपुर गांव में 80 वर्षीय घीसाराम और उनकी 75 वर्षीय पत्नी भीखी देवी पर जानलेवा हमला हुआ था। गंभीर हालत में दोनों को मथुरादास माथुर हॉस्पिटल (एमडीएम) लाया गया। जहां इलाज के दौरान भीखी देवी ने तीसरे दिन दम तोड़ दिया और घीसाराम की 17 अप्रैल को मौत हो गई। जिसके चलते छोटे बेटे 49 वर्षीय गंगाराम जाट ने हत्या का मामला दर्ज करवाया था। गंगाराम ने बताया कि घटना वाले दिन शाम 6 बजे बड़े भाई 55 वर्षीय सांवरराम ने फोन कर माता-पिता के घायल होने की सूचना दी थी।

हत्याकांड की वजह

पुलिस जांच में सामने आया कि हाल ही में गांव में लगे जमाबंदी शिविर के दौरान घीसाराम ने अपनी अधिकतर जमीन छोटे बेटे गंगाराम के नाम कर दी थी। इस बात से नाराज होकर बड़े बेटे सांवरराम ने अपने बेटे 27 वर्षीय दिनेश के साथ मिलकर माता-पिता पर हमला किया।

ऐसे सुलझा कैसे

घटना स्थल पर कोई सीसीटीवी कैमरा नहीं था, जिससे जांच टीम को काफी मशक्कत करनी पड़ी। लेकिन प्रशिक्षु आईपीएस और डांगियावास थानाधिकारी आसिमा वासवानी के नेतृत्व में पुलिस ने सख्त पूछताछ के बाद दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल दोनों को रिमांड पर लिया गया है और आगे की जांच जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *